टीम इंडिया बनी खो खो वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन, नेपाल को 78-40 से हराया

Kotputli News
टीम इंडिया बनी खो खो वर्ल्ड कप 2025 की चैंपियन

Kho Kho World Cup 2025 : खो खो वर्ल्ड कप 2025 में भारतीय महिला टीम ने नेपाल को 78-40 से हराकर पहली बार विश्व चैंपियन का खिताब अपने नाम कर लिया है। शुरुआत से ही भारतीय छोरियों ने दमदार प्रदर्शन करके दिखाया और किसी भी टीम को वापसी करने का मौका नहीं दिया।

फाइनल मैच में भी नेपाल को पूरी तरह से घुटने पर ला दिया और भारत का झंडा गर्व के साथ ऊंचा कर दिया। प्रियंका इंगले की अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इस खेल में इतिहास रच दिया है।

भारतीय महिला टीम और नेपाल के टीम के बीच खेले गए फाइनल मुकाबले के स्कोर कार्ड पर एक नजर डालें, तो शुरुआत से ही टीम इंडिया के अटैकरों ने नेपाल के डिफेंडरों के सामने धमाकेदार प्रदर्शन किया। नेपाल टीम की कप्तान ने टॉस जीतकर पहले डिफेंड करने का फैसला किया, लेकिन दांव उल्टा पड़ गया और पहले टर्न में भारत के उड़ते खिलाड़ियों ने नेपाल के डिफेंडरों को पैर जमाने का मौका नहीं देते हुए 34 अंक प्राप्त कर लिए। वहीं, नेपाल के अटैकरों एक भी ड्रीम रन से प्वाइंट्स हासिल नहीं किए। भारतीय टीम ने नेपाल के 6 बैच को आउट किया।

मिडिल फेज में देखने को मिला रोमांच

दूसरे टर्न में डिफेंड करने उतरी टीम इंडिया के डिफेंडरों ने नेपाल के अटैकरो को जमकर दौड़ाया और शानदार डिफेंड करते हुए 1 अंक हासिल किए। भारत ने भी दूसरे टर्न में डिफेंड से ड्रीम रन के जरिए 1 अंक हासिल किए। वहीं, नेपाल ने अटैकरों ने 22 अंक हासिल किए। तीसरे टर्न में अटैक करते हुए प्रियंका की टीम ने फिर कमाल किया और नेपाल को पूरी तरह मैच से बाहर कर दिया और 38 अंक बटोरे। वहीं, नेपाल ने डिफेंड में कोई पॉइंट्स नहीं किया।

खो खो वर्ल्ड कप 2025 के फाइनल में पहुंचा भारत, साउथ अफ्रीका को 62-42 से रौंदा

नेपाल को भारत ने नहीं दिया वापसी करने का मौका

चौथा टर्न में भी भारतीय महिला टीम ने नेपाल के अटैकरों को ज्यादा हावी नहीं होने दिया और डिफेंड करते हुए जबरदस्त खेल दिखाया। इस टर्न में भारतीय विमेंस खिलाड़ियों ने पूरी तरह से नेपाल की टीम को मैच से बाहर कर दिया। अंत में यह मुकाबला 78-40 के स्कोर पर खत्म हुआ।

फाइनल में भारतीय विमेंस टीम का दमदार प्रदर्शन

फाइनल मैच में भी टीम इंडिया ने वही किया, जो पहले मैच से ही करते आए थे। पूरे मैच के दौरान कहीं भी नेपाल को वापसी करने का मौका नहीं दिया और विश्व खिताब अपने नाम किया। प्रत्येक मैच में भारतीय खिलाड़ियों ने अपना भरपूर जोर लगाया। लगातार 6 मुकाबले जीतकर भारत ने खो खो वर्ल्ड कप 2025 की ट्रॉफी उठाई है। टीम इंडिया ने 4 मैचों में 100 से ज्यादा अंक हासिल किए। वहीं, साउथ कोरिया के सामने 175 अंक लेकर विश्व रिकॉर्ड भी बनाया था।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *