सरूण्ड थाने के नये एसएचओ बाबूलाल मीणा ने ग्रहण किया कार्यभार

Kotputli News
सरूण्ड थाने के नये एसएचओ बाबूलाल मीणा ने ग्रहण किया कार्यभार

सरूण्ड थाने के नये एसएचओ बाबूलाल मीणा ने शनिवार को कार्यभार ग्रहण कर लिया। उल्लेखनीय है कि इससे पूर्व मीणा जिले के मांढ़ण थाने में एसएचओ थे। कोटपूतली-बहरोड़ जिले के पुलिस कप्तान राजन दुष्यंत ने निवर्तमान एसएचओ मौहम्मद इमरान खान के स्थानान्तरण के बाद मीणा को सरूण्ड थाने का दायित्व सौंपा है।

बढ़ते हुए अपराध के बारे में मीणा ने बताया कि इसे पूरी तरह से रोकने के प्रयास करेंगे और आगामी दिनों में इस पर बेहतर कार्यवाही करेंगे अपराध पर लगाम लगाया जाएगा और अपराधियों को बिल्कुल ही बख्शा नहीं जाएगा

कहा :- अपराध के प्रति जीरो टोल लैंस की नीति के साथ करेगें कार्य

कार्यभार ग्रहण करने के बाद प्रैस से बातचीत करते हुये उन्होंने बताया कि थाना क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही के साथ-साथ अवैध मादक पदार्थ व शराब तस्करी, अवैध खनन व ओवरलोडेड परिवहन, महिलाओं व बच्चों पर होने वाले अपराध व बाल श्रम के खिलाफ योजना बनाकर जीरो टोल लैंस की नीति के साथ कार्य करेगें। साथ ही थाने पर आने वाले परिवादियों की त्वरित सुनवाई कर उन्हें तत्काल राहत प्रदान करने का प्रयास भी किया जायेगा।

इस मौके पर उन्होंने थाना स्टॉफ की बैठक लेकर भौगोलिक स्थिति की जानकारी लेते हुये आवश्यक निर्देश दिये। उल्लेखनीय है कि मांढ़ण थाने में कार्यरत रहते हुये मीणा ने एक वर्ष से भी कम समय में अपराध व अपराधियों पर लगाम कसकर क्षेत्रवासियों का दिल जीत लिया था। साथ ही सीमावर्ती मांढ़ण थाना क्षेत्र में अपराधियों पर कड़ी कार्यवाही करते हुये क्षेत्र से खदेड़ भी दिया था। जिसको लेकर वे थाना क्षेत्र में काफी लोकप्रिय थे। अपराध व अपराधियों पर बेहद कठोर रवैईयां रखने वाले मीणा परिवादियों के साथ अपने सरल व हंसमुख स्वभाव के लिये भी जाने जाते थे। मांढ़ण थाने में रहते हुये उन्होंने भामाशाहों के सहयोग से करीब 11 लाख रूपयों की लागत से शौचालय व चार दीवारी का कार्य भी शुरू करवाया।

विगत एक वर्ष के दौरान 43 हजार रूपयों के 06 ईनामी बदमाश गिरफ्तार किये गये। एनडीपीएस एक्ट में दो कार्यवाही के साथ-साथ टॉप 10 ईनामी बदमाशों को भी गिरफ्तार किया गया। राजमार्ग के टोल प्लाजा पर हुई तोडफ़ोड़ व फायरिंग के मामले में सभी 06 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। साथ ही आम्र्स एक्ट के तहत चार हथियार भी बरामद किये गये।

1 Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *