जलगांव में आज शाम पुष्पक एक्सप्रेस के यात्रियों के साथ बड़ा हादसा हुआ। रुकी हुई एक्सप्रेस से उतरे यात्रियों में से कई को दूसरी पटरी से आ रही कर्नाटक एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी। कहा जा रहा है कि करीब 40 लोगों को एक्सप्रेस ने उड़ा दिया।
इस हादसे में कुल 12 यात्रियों की मौत हो गई है। कई यात्री घायल हुए हैं। पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह के कारण यह हादसा हुआ। यह अफवाह एक चायवाले ने फैलाई थी। इस वजह से रेलवे पुलिस और स्थानीय पुलिस चायवाले और चैन खींचने वाले व्यक्ति की तलाश कर रही है।
पुष्पक एक्सप्रेस दुर्घटना ( pushpak express accident )
जलगांव के परधाड़े रेलवे स्टेशन के पास हुए इस हादसे में 12 लोगों की मौत हो गई। इनमें 9 पुरुष और 3 महिलाएं शामिल हैं। हादसे में घायल पांच लोगों को पाचोरा के अस्पताल में भर्ती किया गया है, जबकि चार गंभीर रूप से घायल लोगों को वृंदावन नामक निजी अस्पताल में स्थानांतरित किया गया है। पुलिस ने पाचोरा में घायलों से मुलाकात कर उनका बयान लिया। हादसा कैसे और क्यों हुआ, इसकी जानकारी ली जा रही है।
तफ्तीश में पता चला है कि चायवाले ने पुष्पक एक्सप्रेस में आग लगने की अफवाह फैलाई। एक अन्य युवक ने ट्रेन की चैन खींच दी। इसके चलते ट्रेन ने अचानक ब्रेक मारा और पहियों से चिंगारियां निकलने लगीं। यात्रियों ने इसे सच मानकर बगैर सोचे-समझे ट्रेन से छलांग लगा दी। अब पुलिस दोषियों की तलाश कर रही है।
मोहर्रम अली घायल
पाचोरा के अस्पताल में घायलों को भर्ती किया गया है। इनमें से मोहर्रम अली गंभीर रूप से घायल हैं। वह लखनऊ से मुंबई जा रहे थे। वह मुंबई के गोरेगांव में काम करते हैं। हादसे में घायल होने के बाद उन्हें पाचोरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। उनके साथ चार और लोग भी उसी अस्पताल में भर्ती हैं। पुलिस ने मोहर्रम अली और अन्य का बयान लिया है। उन्होंने बताया, “हम चार लोग थे। ट्रेन में आग लगने और धुआं उठने की वजह से हम ट्रेन से कूद गए और घायल हो गए।”
किसी का मामा तो किसी का भाई
“हम लखनऊ से पांच-सात दोस्तों के साथ काम के लिए शहर जा रहे थे। हम पुष्पक एक्सप्रेस में थे। आग लगने की अफवाह सुनते ही हम कूद गए। हादसा शाम 5:30 बजे हुआ। इसमें किसी ने अपना मामा, तो किसी ने अपना भाई खो दिया। अफवाह के कारण लोग ट्रेन से कूदने लगे, और दूसरी एक्सप्रेस ने टक्कर मार दी,” एक यात्री ने बताया।
DNA जांच होगी
इस हादसे में मृतकों की पहचान की जा रही है। जिलाधिकारी आयुष प्रसाद ने बताया कि इस हादसे में 12 लोगों की मौत हुई है। मृतकों की पहचान के लिए डीएनए जांच की जाएगी। वहीं, रेलवे ने प्रभावित परिवारों के लिए राहत की घोषणा की है। मृतकों के परिवार को 5 लाख, गंभीर घायलों को 50 हजार और स्थायी अपंगता वाले लोगों को 2.5 लाख रुपये दिए जाएंगे।