पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले को किया गिरफ्तार , लेकिन नहीं पता चला मकसद

Kotputli News
पुलिस ने सैफ अली खान पर हमला करने वाले को किया गिरफ्तार

सैफ अली खान पर हमला करने वाले शख्स को पुलिस ने थाने से गिरफ्तार कर लिया है और हमलावर ने अपना जुर्म भी कबूल कर लिया है लेकिन अभी तक यह नहीं पता चला है कि उसने किस मकसद से सैफ अली खान पर हमला किया था हालांकि पुलिस इसकी छानबीन कर रही है लेकिन अभी तक आरोपी के सिवाय कुछ भी हाथ नहीं लगा है पुलिस पूरी कोशिश कर रही है आरोपी से पूछताछ करने की आखिर उसका सैफ अली खान पर हमला करने के पीछे क्या मकसद था

पुलिस का कहना है कि वह इस केस को जल्द ही दिन काम कर देगी और इस हमले के पीछे का कारण क्या है और यह हमला किसने और क्यों करवाया गया है सब कुछ जल्दी ही पता कर लिया जाएगा अभी फिलहाल हमला करने वाला आरोपी सलाखों के पीछे है

क्या करता है सैफ अली खान पर हमला करने वाला ?

सैफ अली खान पर हमला मामले में पुलिस की बड़ी कार्रवाई सामने आई। मुंबई पुलिस ने बताया है कि गिरफ्तार आरोपी, जो एक रेस्टोरेंट में वेटर है, उसने अपराध करना कबूल किया है।

मोहम्मद आलियान है सैफ के हमलावर का असली नाम

सैफ अली खान पर चाकू से हमला करने के मामले में मुख्य आरोपी को डीसीपी जोन-6 नवनाथ धवले की टीम, जोन-9 और कासारवडवली पुलिस के ज्वाइंट ऑपरेशन में गिरफ्तार किया गया। यह गिरफ्तारी ठाणे (प.) में एक मेट्रो कंस्ट्रक्शन साइट के पास स्थित एक लेबर कैंप में की गई। दास पहले मुंबई के एक पब में काम करता था। आरोपी का नाम मोहम्मद आलियान उर्फ BJ है। उसने अपनी पहचान छिपाने के लिए खुद का हिंदू नाम विजय दास बताया था।

सैफ पर हमला मामले में छत्तीसगढ़ से पकड़ा गया था एक संदिग्ध

अभिनेता सैफ अली खान पर मुंबई में उनके घर पर चाकू से हुए हमले के मामले में रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) ने शनिवार दोपहर छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन से एक संदिग्ध को हिरासत में लिया था। संदिग्ध की तस्वीर मुंबई पुलिस ने रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) के साथ साझा की थी। संदिग्ध मुंबई लोकमान्य तिलक टर्मिनस (एलटीटी) से कोलकाता शालीमार के बीच चलने वाली ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस से यात्रा कर रहा था। मुंबई पुलिस ने बाद में एक बयान में कहा कि हिरासत में लिया गया व्यक्ति आकाश कैलाश कन्नोजिया (31) अब भी संदिग्ध है। इससे पहले शुक्रवार को एक बढ़ई को हिरासत में लिया गया था क्योंकि वह अभिनेता की बिल्डिंग में लगे सीसीटीवी फुटेज में संदिग्ध हमलावर के स्क्रीनग्रैब से मिलता जुलता था। लेकिन, बाद में उसे रिहा कर दिया गया क्योंकि उसका अपराध से कोई संबंध नहीं पाया गया।

सैफ अली खान को अस्पताल से कब तक मिलेगी छुट्टी ?

लोकप्रिय बॉलीवुड स्टार 54 वर्षीय खान पर बुधवार-बृहस्पतिवार की दरमियानी रात मुंबई के बांद्रा इलाके में 12वीं मंजिल पर स्थित उनके आवास पर चाकू से हमला किया था। हमले को लूटपाट के इरादे से घर में दाखिल हुए एक घुसपैठिये ने अंजाम दिया था। लीलावती अस्पताल में भर्ती सैफ अली खान का इलाज कर रहे चिकित्सकों के अनुसार उनके स्वास्थ्य में सुधार आ रहा है और उन्हें दो-तीन दिन में छुट्टी दी जा सकती है।

सैफ की पत्नी करीना कपूर खान ने बताया क्या

सैफ अली खान की पत्नी एवं अभिनेत्री करीना कपूर खान ने पुलिस को बताया है कि मुंबई में उनके घर में घुसने वाला हमलावर हाथापाई के दौरान आक्रामक हो गया था लेकिन उसने वहां रखे आभूषणों को हाथ तक नहीं लगाया। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी। पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि सैफ पर हुआ यह हमला एक अचानक हुई घटना प्रतीत होती है। पुलिस अधिकारी ने कहा, ”प्रथम दृष्टया जांच के अनुसार, घुसपैठिया किसी गिरोह के लिए काम नहीं कर रहा था। उसे शायद यह भी पता नहीं था कि वह किसके घर में घुसा है। ”

महाराष्ट्र के गृह राज्य मंत्री योगेश कदम ने कहा है कि इस घटना के पीछे लूटपाट का उद्देश्य था और इसमें कोई अंडरवर्ल्ड गिरोह शामिल नहीं है। अभिनेता को अस्पताल ले जाने वाले ऑटोरिक्शा चालक भजन सिंह राणा सुर्खियों में हैं। राणा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि खून से सना कुर्ता पहने यात्री बॉलीवुड स्टार और पद्मश्री पुरस्कार विजेता सैफ अली खान हैं। राणा से पूछा गया कि क्या खान के बेटे तैमूर उनके साथ अस्पताल गए थे तो उन्होंने कहा, “वह (सैफ) ऑटो रिक्शा में बैठे। सात-आठ साल का एक लड़का भी रिक्शा में बैठा।” ऑटो रिक्शा चालक ने कहा कि पहले बांद्रा में होली फैमिली अस्पताल जाने की योजना थी, लेकिन फिर सैफ ने बांद्रा में ही स्थित लीलावती अस्पताल ले जाने के लिए कहा।

सैफ अली खान के घर से चाकू का टुकड़ा किया बरामद

पुलिस ने अभिनेता सैफ अली खान पर बृहस्पतिवार को एक हमलावर द्वारा किए गए हमले की जांच के दौरान उनके घर से टूटे हुए चाकू का एक टुकड़ा बरामद किया है। एक अधिकारी ने शनिवार रात को यह जानकारी दी। सैफ पर बांद्रा के ‘सतगुरु शरण’ बिल्डिंग की 12वीं मंजिल पर स्थित उनके घर में लूटपाट के प्रयास के दौरान हमलावर ने कई बार चाकू से वार किया था। सैफ की आपातकालीन सर्जरी करने वाले चिकित्सकों ने बाद में उनकी रीढ़ से टूटे हुए चाकू का 2.5 इंच का टुकड़ा निकाला था। चिकित्सकों ने कहा कि अगर चाकू दो मिलीमीटर और अंदर घुस जाता तो गंभीर चोट लग सकती थी। छत्तीसगढ़ के दुर्ग रेलवे स्टेशन पर घटना के संबंध में शनिवार को एक संदिग्ध को हिरासत में लिया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *