यमुना में जहर पर मोदी ने केजरीवाल पर साधा निशाना ‘ कहा पाप करने वालों को दिल्ली माफ नहीं करेगी 

Kotputli News
Modi targets Kejriwal on poisoning in Yamuna

नरेंद्र मोदी ने यमुना में ‘जहर’ मिलाए जाने संबंधी टिप्पणी के लिए बुधवार को आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल की तीखी आलोचना करते हुए कहा कि दिल्ली चुनावों में अपनी हार के डर से ‘आपदा वाले’ हताश हो गए हैं।
पांच फरवरी को होने वाले विधानसभा चुनाव के मद्देनजर करतार नगर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने आप नेताओं की तुलना सीरियल किलर ‘चार्ल्स शोभराज’ से की जो लोगों को ठगने के लिए कुख्यात था।

उन्होंने कहा कि शीश महल बनाने वाले और हजारों करोड़ रुपए के सार्वजनिक धन को लूटने वाले लोग कभी गरीबों के कल्याण के बारे में नहीं सोच सकते। यही कारण है कि वे दिल्ली में झूठ फैला रहे हैं। ये आप – दा के लोग इतनी मासूमियत से झूठ बोलते हैं कि लोग फंस जाते हैं। आपने चार्ल्स शोभराज के बारे में सुना होगा, वह एक जाना माना ठग था। वह मासूमियत से लोगों को ठगने में इतना माहिर था कि हर बार लोग उसके झांसे में आ जाते थे। इसलिए ऐसे लोगों से सावधान रहना होगा। मोदी ने मतदाताओं से एक बार भाजपा को राष्ट्रीय राजधानी की सेवा करने का मौका देने का आग्रह किया।

मोदी ने कहा 14 साल में भी नहीं बदली दिल्ली की हालत 


प्रधानमंत्री ने कहा कि किसी ने 14 साल राज किया तो किसी ने 11 साल राज किया, फिर भी वही जाम, वही गंदगी, वही टूटी-फूटी सड़कें, गलियों में बहता गंदा पानी, वही जलभराव और वही प्रदूषण है। पीने के पानी के लिए लोग तरस रहे हैं, हाहाकार हो रहा है, कुछ नहीं बदला। इन हालातों से दिल्ली को आपके वोट की ताकत बाहर निकाल सकती है। उन्हें 11 साल के लंबित काम भी पूरे करने हैं और आने वाले 25-30 साल की तैयारियां भी करनी है। इसलिए मैं दिल्लीवासियों से आग्रहपूर्वक कहना चाहता हूं…. मोदी को दिल्ली की सेवा करने का मौका दीजिए। मैं देशभर में बहुत कुछ कर पाया हूं। लेकिन दिल्ली में आपने मुझे सेवा करने का अवसर नहीं दिया है। आपने 25 साल तक कांग्रेस भी देखी, आपदा भी देखी। अब एक बार कमल को भी देख लीजिए, मुझे सेवा करने का अवसर दीजिए। ‘कमल’ भाजपा का चुनाव चिह्न है।

केजरीवाल ने यमुना की सफाई को लेकर मांगे थे वोट : मोदी 



आप पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि पिछले दो चुनावों के दौरान पार्टी ने यमुना की सफाई के वादे पर वोट मांगे थे और अब वह कह रही है कि इस मुद्दे से वोट नहीं मिलते हैं। यह धोखाधड़ी और बेशर्मी है । वे चाहते हैं कि लोग पानी के लिए संघर्ष करते रहे और पूर्वांचल के लोग कचरे से घिरी यमुना में छठी मैया की पूजा करें। आम आदमी पार्टी ने एक ऐसा ‘पाप’ किया है जिसे हरियाणा और देश के लोग नहीं भूलेंगे। यमुना में जहर मिलाने संबंधी केजरीवाल की टिप्पणी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हरियाणा का भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है, और पिछले 11 साल से ये प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है, सभी न्यायाधीश, न्यायमूर्ति और दूतावास सहित बाकी सभी सम्मानित लोग भी पीते हैं।
आप पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि पिछले दो चुनावों के दौरान पार्टी ने यमुना की सफाई के वादे पर वोट मांगे थे और अब वह कह रही है कि इस मुद्दे से वोट नहीं मिलते हैं। यह धोखाधड़ी और बेशर्मी है।
यमुना में जहर मिलाने संबंधी केजरीवाल की टिप्पणी का जिक्र करते हुए मोदी ने कहा कि हरियाणा का भेजा हुआ यही पानी दिल्ली में रहने वाला हर कोई पीता है, और पिछले 11 साल से ये प्रधानमंत्री भी वही पानी पीता है, सभी न्यायाधीश, और दूतावास सहित बाकी सभी सम्मानित लोग पीते हैं।

उन्होंने कहा कि गलती माफ करना भारत नागरिकों का उदार चरित्र है, लेकिन जानबूझकर, बद इरादे से पाप करने वालों को न दिल्ली कभी माफ करती है, न देश माफ करता है। केजरीवाल की टिप्पणी को भारतीयों, भारतीय संस्कारों और उसके चरित्र का अपमान करार देते हुए मोदी ने विश्वास जताया कि ऐसी ‘ओछी’ बातें करने वालों को दिल्ली इस बार सबक सिखाएगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *