जिला कलेक्टर कार्यालय में सोमवार को जिला कलक्टर कल्पना अग्रवाल की अध्यक्षता में साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन हुआ। बैठक में जिला कलेक्टर ने कहा कि सभी विभाग विकास कार्यों को तय समय में गुणवत्ता के साथ पूरा किया जाना सुनिश्चित करें। बजट घोषणाओं एवं विकास कार्यों की प्रगति की नियमित मॉनिटरिंग कर मौके पर नियमित रूप से जांच की जायें। जिला कलेक्टर ने विभागवार प्रगति की समीक्षा करते हुये उपस्थित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये।
उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में देरी होने से आमजन को उनका समय पर लाभ नहीं मिल पाता है, ऐसे में सभी विभाग निर्धारित तिथि तक कार्यों को गम्भीरता से लेते हुए गुणवत्ता से पूर्ण करायें। उन्होंने संपर्क पोर्टल पर लंबित चल रहे परिवादों का समय पर निस्तारण नहीं करने पर नाराजगी व्यक्त करते हुए यथाशीघ्र परीवादों का निस्तारण कर आमजन को राहत पहुंचाने एवं एवरेज डिस्पोजल टाईम में सुधार करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि भविष्य में सभी कार्यों का मौका निरीक्षण कर प्रगति लायें अन्यथा व्यक्तिश: जिम्मेदारी तय की जायेगी। कार्यों में किसी प्रकार की कोताही बर्दाश्त नहीं होगी।
शहर में क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत के लिए निर्देश
उन्होंने सार्वजनिक निर्माण विभाग को विभिन्न मार्गों एवं शहर में क्षतिग्रस्त सडक़ों की मरम्मत कार्य को व्यक्तिश: निरीक्षण के साथ पूरा कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि शहरी क्षेत्र में जहां भी सडकें क्षतिग्रस्त हैं अतिरिक्त टीम लगाकर मरम्मत कार्य शीघ्र पूरा करायें। टीम का गठन कर ब्लैक स्पॉट को चिन्हित कर उनमें आवश्यक सुधार करें, जिससे सडक़ दुर्घटनाओं को नियंत्रित किया का सके। साथ ही बिजली विभाग से समन्वय कर नारहेड़ा-कोटपूतली बाईपास, फॉर लेन वर्क-चिमनपुरा रोड़, पावटा-विराटनगर मार्ग, रामपुरा खुर्द- सरूंड रोड़ सहित अन्य मार्गों के बीच में लगे बिजली पोल को चिन्हित करते हुए जल्द शिफ्ट करने की कार्यवाही पूर्ण करे एवं रोड़ सेफ्टी के संबंध में अतिरिक्त प्रयास करें। उन्होंने सडक़ किनारे हो रहे अतिक्रमणों को हटवाने के कार्य को प्राथमिकता से पूर्ण करने के निर्देश दिये।
आवश्यक सेवाओं की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित करें
जिला कलक्टर ने कहा कि राइजिंग राजस्थान में जो भी एमओयू किए गए हैं उनमें संबंधित विभाग उद्यमियों को सहयोग करते हुए धरातल पर साकार करने के लिए टीम भावना के साथ कार्य करें। उन्होंने जलदाय विभाग को नियमित रूप से पेयजल आपूर्ति बनाये रखने, विद्युत निगम को विभागीय योजनाओं के अनुसार पात्र लोगों को लाभान्वित करने एवं शहर में अव्यस्थित तरीके से मार्गों को अवरूद्ध करने वालों स्थानों व सडक़ के बीच में लगे ट्रांसफार्मरों व पोल्स को चिन्हित कर अन्यत्र शिफ्ट करने के निर्देश दिए। उन्होंने चिकित्सा विभाग को मौसमी बीमारियों की रोकथाम की निरन्तर मॉनिटरिंग करते हुए अस्पतालों में सुविधाऐं बढ़ाने, मरीजों को राजकीय योजनाओं का लाभ देने एवं नियमित रूप से आरोग्य शिविरों व जनता क्लीनिकों के निरीक्षण के निर्देश दिए।
परिवहन विभाग को सख्ती से कार्य करने के दिए निर्देश
उन्होंने परिवहन विभाग को बिना नेम प्लेट के एवं अवैध खनन में लिप्त वाहनों को सीज करते हुए चालान काटने के निर्देश दिए एवं आवश्यक स्थानों पर रिफ्लेक्टर लगवाने के कार्य को प्राथमिकता व संवेदनशीलता से करने को कहा जिससे की दुर्घटनाओं को रोका जा सके। एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने पूर्व बैठक में दिए गए निर्देशों की अनुपालना की विभागवार समीक्षा करते हुए आवश्यक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने वन विभाग, कृषि विभाग, शिक्षा विभाग के अधिकारियों को सम्बन्धित विभागीय योजनानुरूप गुणवत्ता के साथ समयबद्ध कार्य करते हुए अपडेटेड रिपोर्ट प्रस्तुत करने को कहा। उन्होंने अन्नपूर्णा रसोइयों में भोजन की गुणवत्ता की नियमित जांच करने, किसानों के एग्री स्टेक योजना के तहत ऑनलाइन पोर्टल पर पंजीयन करने हेतु जागरूक करने, सीएमओ से प्राप्त निर्देशों की पालना समयबद्ध सुनिश्चित करने व सभी विभागों को पूर्ण रूप से ई-फाइल के माध्यम से पत्रावली चलाने के निर्देश दिए। बैठक में नगरपरिषद आयुक्त धर्मपाल जाट, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत सहित संबंधित विभागों के अधिकारी उपस्थित रहे।