Kotputli News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वाँ गणतंत्र दिवस

Kotputli News
Kotputli News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वाँ गणतंत्र दिवस

Kotputli News : धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया 76 वाँ गणतंत्र दिवस : प्रदेश भर की तरह कोटपूतली में भी गणतंत्र दिवस का 76 वाँ पर्व बड़े ही धूमधाम व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। नवगठित कोटपूतली-बहरोड़ जिला स्तर पर मुख्य समारोह का आयोजन कस्बा स्थित राजकीय एलबीएस पी.जी. महाविधालय के खेल मैदान पर हुआ।

जहाँ जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल ने बतौर मुख्य अतिथि ध्वजारोहण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। इस दौरान 07 वीं बटालियन आरएसी भरतपुर, 14 वीं बटालियन आरएसी, जिला पुलिस दल, पुलिस ट्रेनिंग स्कूल, एलबीएस कॉलेज एनसीसी, शिव सरस्वती उमावि की नेवल एवं आम्र्ड विंग, हंस कॉलेज की टुकड़ी, राजकीय सरदार विद्यालय से एनसीसी, स्काउट-गाईड व 07 वीं आरएसी के पुलिस बैण्ड की टुकडियों ने परेड कमाण्डर पुलिस निरीक्षक मोहम्मद इमरान के नेतृत्व में मार्च पास्ट किया।

76 वाँ गणतंत्र दिवस

पुलिस के बैण्ड की धुनवादन के साथ मुख्य अतिथि ने परेड का निरीक्षण कर मार्च पास्ट की सलामी ली। जिला कलक्टर अग्रवाल ने अपने सम्बोधन में गणतंत्र दिवस की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि शहीदों की शहादत के बलबूते पर हमें यह आजादी व लोकतंत्र मिला है। यह हम सभी का सौभाग्य है कि आजादी के बाद सम्प्रभुता पूर्ण गणतंत्र को अंगीकार कर सम्प्रभुता पूर्ण राज्य की स्थापना हुई। उन्होंने कहा कि इस दिन को हम अपने लोकतंत्र, संविधान और भारतीय नागरिकों के अधिकारों के प्रति समर्पण के रूप में मानते हैं। हमारे संविधान निर्माताओं ने एक ऐसा संविधान तैयार किया जो सभी नागरिकों को समान अधिकार और न्याय दिलाने का वचन देता है।

आज भारत विश्व के सबसे तेजी से बढ़ते देशों में से एक है और इसका श्रेय हमारे देश के प्रत्येक नागरिक की मेहनत और समर्पण को जाता है। उन्होंने कहा कि हमारे राष्ट्र के गौरव और समृद्धि की कुंजी हमारे नागरिकों की मेहनत, ईमानदारी और समर्पण में है, खासकर हमारे जिले में, जहां हर नागरिक का जीवन बेहतर बनाने के लिए कई योजनाएं और पहल चल रही हैं। शिक्षा, स्वास्थ्य, महिला सशक्तीकरण, जल संरक्षण और ग्रामीण विकास जैसे क्षेत्रों में हमारे प्रयास निरंतर जारी हैं। इन योजनाओं का उद्देश्य केवल सरकारी कार्यों का पालन नहीं है, बल्कि समाज में समानता, विकास और समृद्धि की भावना स्थापित करना है। उन्होंने कहा कि हम सभी का यह कर्तव्य है कि हम अपने देश की एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करें। सभी वर्गों की भागीदारी से लोकतंत्र मजबूत होगा, सभी के समन्वित प्रयासों से हम एक आदर्श जिले और एक विकसित राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

जिला कलक्टर ने राज्य सरकार द्वारा बजट 2024-25 में जिले को दी गई विभिन्न सौगातों के बारे में बताते हुए आमजन को ये संकल्प लेने को कहा कि हम अपने सम्मिलित प्रयासों से देश के विकास में योगदान देंगे और आने वाली पीढिय़ों के लिए एक बेहतर और मजबूत भविष्य का निर्माण करेंगे। वहीं एडीएम ओमप्रकाश सहारण ने राज्यपाल के संदेश का पठन करते हुये गणतंत्र दिवस की शुभकामना के साथ लोकतंत्र का महत्व व विकास कार्यो की जानकारी दी। इस दौरान जिला कलेक्टर अग्रवाल व एसपी राजन दुष्यंत ने शहीद वीरांगनाओं का शॉल ओढ़ाकर सम्मान किया। वहीं करीब 40 छात्र-छात्राओं, खिलाडिय़ों, स्वयंसेवी संस्थाओं, पत्रकारों, अधिकारियों एवं कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह प्रदान कर सम्मानित भी किया। समारोह में स्कूली विधार्थियों द्वारा सांस्कृतिक प्रस्तुतियां देकर दर्शकों का मन मोह लिया गया। इस दौरान विधार्थियों ने पीटी परेड का भी प्रदर्शन किया। क्रार्यक्रम के अंत में पुलिस बैण्ड द्वारा राष्ट्रगान की धून पर समारोह का समापन किया गया। संचालन बलवंत सिंह व मनीषा यादव ने किया।

आकर्षक झांकियों का आयोजन

समारोह में नगरपरिषद कोटपूतली द्वारा स्वच्छ कोटपूतली-अपना अभिमान थीम, चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग द्वारा मेरा स्वास्थ्य-मेरी जिम्मेदारी, कृषि विभाग द्वारा उच्च तकनीकी आधारित कृषि एवं उद्यानिकी, महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ, वन विभाग द्वारा हरियालों राजस्थान, परिवहन विभाग द्वारा सडक़ सुरक्षा परवाह, ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग द्वारा स्वच्छ भारत मिशन एवं विद्युत विभाग द्वारा सोलर लगवाएं-बिजली बिल से छुटकारा पाएं थीम पर झांकी निकालकर विभागीय कार्यक्रमों को झांकियों में दर्शाया गया।

विजेताओं का किया सम्मान

परेड एवं मार्च पास्ट में निर्णायक समिति द्वारा दिए गए निर्णय अनुसार प्रथम स्थान पर 07 वीं बटालियन आरएसी, द्वितीय पर शिव सरस्वती स्कूल की नेवल विंग एवं तृतीय स्थान पर जिला पुलिस दल की टुकड़ी रही। वहीं सांस्कृतिक कार्यक्रमों में प्रथम स्थान पर जवाहर नवोदय विद्यालय, द्वितीय स्थान पर गैलेक्सी इंटरनेशनल एवं डिस्कवरी स्कूल व तृतीय स्थान पर राजकीय सरदार विधालय के प्रतिभागी रहे। इसी क्रम में झांकियों में प्रथम स्थान पर कृषि विभाग, द्वितीय नगरपरिषद एवं तृतीय स्थान पर वन विभाग की झांकी रही। जिन्हें अतिथियों द्वारा प्रशस्ति पत्र एवं प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *