जयश्री गायत्री फूड के निदेशक की पत्नी ने खाया जहर

Kotputli News
जयश्री गायत्री फूड के निदेशक की पत्नी ने खाया जहर

भोपाल (मध्य प्रदेश) जयश्री गायत्री फूड प्रोडक्ट्स प्राइवेट लिमिटेड पर ईडी की कार्रवाई के बाद कंपनी के निदेशक किशन मोदी की पत्नी ने पायल मोदी (31) ने गुरुवार ने दोपहर जहर खा लिया। पायल मोदी को निजी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जहां उनकी स्थित सामान्य बताई जा रही है। जहर खाने से पहले पायल ने सुसाइड नोट भी छोड़ा। उसमें उन्होंने लिखा कि एजेंसियों से परेशान होकर आत्महत्या कर रही हूं।

पायल खुदकुशी की कोशिश के लिए लोजपा युवा प्रवक्ता वेद प्रकाश पांडे, चंद्र प्रकाश पांडे, सुनील त्रिपाठी, भगवान सिंह मेवाड़ा, हितेश पंजाबी और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने लिखा कि चिराग के जीजा चंद्र प्रकाश पांडे और उनके छोटे भाई वेद प्रकाश पांडे चिराग की पॉवर का इस्तेमाल करके मुझे और मेरे परिवार को परेशान करते हैं।

घटना की जानकारी अस्पताल से चूनाभट्टी पुलिस को शाम को 7.30 बजे दी गई। पुलिस का कहना है कि मामले में परिजनों के बयान नहीं हो पाए है। पायल मोदी के बयान उनके ठीक होने के बाद लिए जाएंगे। सुसाइड नोट की जानकारी मिली है, लेकिन वह जब्त नहीं किया है। सुसाइड नोट के जब्त होने के बाद जांच की जाएगी।
गौरतलब है कि ईडी ने कंपनी के भोपाल, सीहोर और मुरैना स्थित दफ्तरों के अलावा कंपनी के मालिकों के घर पर भी छापेमारी की थी। इसमें जांच एजेंसी ने 25 लाख नकद, 66 करोड़ की संपत्ति और दो लग्जरी कारें जब्त की हैं।

यह है मामला


ईडी जांच से पता चला है कि कंपनी ने दुग्ध उत्पादों का निर्माण किया और निर्यात निरीक्षण एजेंसी (ईआइए) इंदौर से निर्यात प्रमाणन को सुरक्षित करने के लिए बीआइएस / एनएबीएल मान्यता प्राप्त प्रयोगशालाओं द्वारा जारी किए गए गलत प्रयोगशाला प्रमाणपत्रों का उपयोग किया। इनका इस्तेमाल मिलावट के दूध उत्पादों के निर्यात के लिए किया गया था। इन प्रमाण-पत्रों के दम पर कंपनी ने देश के अलावा 27 देशों तक कारोबार फैला लिया था… more News

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *