राज्य सरकार के कौशल नियोजन एवं उद्यमिता विभाग के तत्वाधान में स्कील इण्डिया अभियान के तहत शुक्रवार को कस्बे के मौहल्ला बड़ाबास स्थित राजकीय आईटीआई परिसर में प्रथम जिला स्तरीय रोजगार सहायता शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रोजगार आशार्थी युवाओं को नियोजन के अवसर प्रदान करने के लिये निजी क्षेत्र की 15 कम्पनियों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया। रोजगार मेले में कक्षा 10 वीं, 12 वीं, आईटीआई, डिप्लोमा व स्नात्तक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिये निजी क्षेत्र में रोजगार हेतु सहायता शिविर लगाया गया।
इसके लिये जिले की कोटपूतली, बहरोड़, नीमराणा, मांढ़ण, बानसूर, नारायणपुर, विराटनगर व पावटा तहसीलों के उन बेरोजगार युवाओं जिन्होंने जिला रोजगार कार्यालय जयपुर अथवा अलवर में पंजीकरण करवाया हुआ है एवं अन्य उपस्थित रोजगार आशार्थी युवाओं को भी नियोजन कार्यवाही में सम्मिलित किया गया।
127.08 लाख रूपये के बजट से प्रस्तावित भवन का शिलान्यास किया
राज्य सरकार द्वारा राजकीय आई.टी.आई. कोटपूतली में एक कक्षा कक्ष व तीन कार्यशालाओं के निर्माण के लिये सार्वजनिक निर्माण विभाग को आवंटित 127.08 लाख रूपये के बजट से प्रस्तावित भवन का मुख्य अतिथि जयपुर ग्रामीण सांसद राव राजेन्द्र सिंह व अध्यक्षता कर रहे क्षेत्रीय विधायक हंसराज पटेल ने शिलान्यास किया। सभा को सम्बोधित करते हुये मुख्य अतिथि सांसद राव राजेन्द्र सिंह ने आई.टी.आई. में किसी बड़े औद्योगिक प्रतिष्ठान के द्वारा विशिष्ठ कार्यशाला स्थापित करवाने की बात कही। जिससे युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार सुनिश्चित्त हो। उन्होंने कहा कि निजी क्षेत्रों के सहयोग बिना बेरोजगारी को दूर करना असम्भव है।
निजी क्षेत्रों में रोजगार बढ़े इसके लिये भजन लाल सरकार निरन्तर प्रयास कर रही है। विधायक हंसराज पटेल ने कहा कि कोटपूतली तेजी से आर्थिक प्रगति कर रहा है। उन्होंने संस्थान में प्रशिक्षण के श्रेष्ठ वातावरण की प्रशंषा करते हुये हरसम्भव सहयोग का आश्वासन दिया। विशिष्ठ अतिथि जिला कलेक्टर कल्पना अग्रवाल, एसडीएम बृजेश चौधरी, नगरपरिषद सभापति पुष्पा सैनी ने भी अपने विचार व्यक्त किये। इस मौके पर स्वामी विवेकानन्द जयन्ती के उपलक्ष्य में राष्ट्रीय युवा सप्ताह के अन्तर्गत आयोजित व्यावसायिक कौशल दक्षता प्रदर्शनी का अतिथियों को अवलोकन करवाते हुये समापन किया गया।

आई.टी.आई. के उप निदेशक प्रशिक्षण जीत सिंह यादव ने कार्यक्रम के विषय में प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुये संस्थान में वर्तमान में उपलब्ध प्रशिक्षण सुविधाओं की जानकारी दी तथा प्रस्तावित भवन बनने पर प्रशिक्षण क्षमता में 06 यूनिट को वृद्धि होने का विवरण प्रस्तुत किया। उन्होंने बताया कि विधायक द्वारा संस्थान में पिछले कार्यक्रम में की गई घोषणाओं के क्रम में प्रार्थना सभा स्थल पर लॉकिंग टाईल्स लगाने का कार्य सम्पन्न हो गया है तथा छात्र-छात्राओं के लिये नये टॉयलेट निर्माण सम्बन्धी कार्यवाही प्रक्रियाधीन है। मंच संचालन करते हुये संस्थान के अनुदेशक रमेश चन्द गुर्जर ने सांसद सिंह व विधायक पटेल के समक्ष 33 जिलों की भांति नये 08 जिलों में भी जिला मुख्यालय पर स्थित राजकीय आई.टी.आई. में संस्था प्रधान का पद उप निदेशक प्रशिक्षण स्वीकृत करवाने की मांग की। डॉ. केन्द्रिका यादव ने मंच संचालन में सहयोग प्रदान किया। आई.टी.आई. स्टॉफ द्वारा अतिथियों का साफा व माला पहनाकर व पुष्पगुच्छ, स्मृति चिन्ह भेंटकर स्वागत व अभिनंदन किया गया।

इस मौके पर राजकीय आई.टी.आई. बानसूर अधीक्षक शुभि मिश्रा, आई.टी.आई. बहरोड अधीक्षक रामविलास सुरेडिय़ा, भाजपा नेता यादराम जांगल, सभापति प्रतिनिधि एड. दुर्गाप्रसाद सैनी, सीएमएचओ डॉ. आशीष सिंह शेखावत, पावटा उप प्रधान राजेन्द्र सिंह शेखावत, पूर्व जिला पार्षद धूड़सिंह शेखावत, पूर्व सरपंच जयराम सिंह गुर्जर, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष बलेश गुर्जर, भाजपा महिला मोर्चा अध्यक्ष आरती सिंह, पूर्व चैयरमैन एड. महेन्द्र कुमार सैनी, हेमंत राठौड़, पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष कमल सैनी, रघुवीर गोयल, एड. उदयसिंह तंवर, पार्षद रामकरण सूद, पार्षद नाहरसिंह पायला, पार्षद मुखिया पायला, युवा नेता जयसिंह पायला, भाजयुमो जिला संयोजक कमल कसाना, मनोज अग्रवाल, पूर्व पार्षद हरदान पायला, रामकुमार पायला, विकास डोई, रामचंद्र सैनी समेत सैकड़ों रोजगार आशार्थी व क्षेत्रवासी मौजूद रहे।