RRB के ग्रुप D के 32438 पदों पर निकली भर्ती , 10वीं पास करें आवेदन

Kotputli News
RRB के ग्रुप D के 32438 पदों पर निकली भर्ती

अगर आप भारतीय रेलवे में कार्य करना चाहते हैं तो आपको बता दें कि हाल ही में RRB Group D के पदों के लिए रेलवे ने ऑफिशियल नोटिफिकेशन जारी कर दिया है इच्छुक उम्मीदवार ऑफिशियल नोटिफिकेशन को पढ़ने के बाद ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं अगर आपने दसवीं कक्षा उत्तीर्ण की हुई है तो आप इस भर्ती परीक्षा के लिए योग्य है

भारतीय रेलवे द्वारा यह एक बड़ी वैकेंसी निकाली गई है जिसमें 32438 पदों के लिए आवेदन मांगे गए हैं

RRB के ग्रुप D के 32438 पदों पर निकली भर्ती

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि – 23 जनवरी 2025
  • आवेदन की अंतिम तिथि – 25 फरवरी 2025
  • पद का नाम : ग्रुप-D
  • पदों की संख्या : कुल 32000 पद।
RRB Group D Vacancy 2024-25 (Post wise Distribution)
CategoryDepartmentVacancies
Pointsman-BTraffic5058
Assistant (Track Machine)Engineering799
Assistant (Bridge)Engineering301
Track Maintainer Gr. IVEngineering13187
Assistant P-WayEngineering247
Assistant (C&W)Mechanical2587
Assistant TRDElectrical1381
Assistant (S&T)S&T2012
Assistant Loco Shed (Diesel)Mechanical420
Assistant Loco Shed (Electrical)Electrical950
Assistant Operations (Electrical)Electrical744
Assistant TL & ACElectrical1041
Assistant TL & AC (Workshop)Electrical624
Assistant (Workshop) (Mech)Mechanical3077
Total32438

योग्यता

  • अभ्यर्थी भारत का नागरिक होना चाहिए
  • किसी भी मान्यता बोर्ड या विद्यालय से दसवीं कक्षा पास किया हुआ होना चाहिए तथा संबंधित योग्यता के अनुसार आईटीआई का डिप्लोमा होना चाहिए

आयु सीमा

इन पदों पर आवेदन करने के लिए न्यूनतम आयु सीमा 18 वर्ष, जबकि अधिकतम आयु सीमा 36 वर्ष निर्धारित हैं। आयु में छूट की जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन शुल्क

  • General / OBC के लिए आवेदन शुल्क 500/- रुपया
  • SC/ ST/ ExSM/ PWD/ Female/ Transgender/ Minorities/ EBC candidates के लिए 250/- रुपया।

नोट – अगर आप परीक्षा में शामिल होते हैं तो जनरल एवं ओबीसी को 400 रुपए तथा अन्य कैटेगरी को Complete  फीस वापस कर दी जाएगी

चयन प्रक्रिया :

इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन टेस्ट के द्वारा होगा। इसके बारे में अधिक जानकारी के लिए नोटिश देखें।

आवेदन प्रक्रिया

  • इच्छुक उम्मीदवार भारतीय रेलवे की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं 
  • Apply Now पर क्लिक करें
  • फॉर्म में मांगी गई सभी जानकारी अपने डॉक्यूमेंट के अनुसार सही-सही भरे 
  • फीस का भुगतान करें एवं फॉर्म को सबमिट करें
  • अंत में फार्म का प्रिंट आउट अवश्य निकाल लेवें 

Important Links

Official NotificationDownload
Online FormApply Now

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *