दिल्ली वालों के लिए खुशखबरी , CM बनने के बाद ये 5 बड़ी घोषणा कर सकती है BJP सरकार 

Kotputli News
CM बनने के बाद ये 5 बड़ी घोषणा कर सकती है BJP सरकार

27 साल बाद दिल्ली की सत्ता में वापसी करने जा रही बीजेपी ने अपनी सरकार बनाने की कवायद तेज कर दी है। वैसे तो नई सरकार का फोकस प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से प्रचार के दौरान की गई घोषणाओं और पार्टी के मेनिफेस्टो में किए गए वादों को पूरा करने पर रहेगा, लेकिन कुछ काम ऐसे हैं, जिन्हें प्राथमिकता के साथ किया जाएगा। खासकर 5 काम ऐसे हैं, जो सरकार के गठन के तुरंत बाद सबसे पहले शुरू किए जाएंगे। बीजेपी के सूत्रों ने बताया है कि ये 5 काम दिल्ली को बड़ी समस्याओं से निजात दिलाने के लिहाज से बेहद अहम साबित होंगे। क्या बड़ी योजनाएं हो सकती है

CAG रिपोर्ट्स पेश होंगी

बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता के मुताबिक, विधानसभा के पहले सत्र में सीएजी की पेंडिंग पड़ी रिपोर्ट्स को सदन के पटल पर रखा जाएगा। खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी चुनाव के नतीजे आने के बाद अपने भाषण में इसकी घोषणा कर चुके हैं। ये रिपोर्ट्स करीब डेढ़-दो साल से दिल्ली सरकार के पास पेंडिंग पड़ी थी और एलजी लगातार इन्हें विधानसभा में पेश करने के लिए कह रहे थे, लेकिन चुनाव को देखते हुए सरकार ने इन्हें आखिर तक सदन में पेश नही किया। ये रिपोर्ट्स विधानसभा अध्यक्ष को भेजी जा चुकी थीं। इनमें दिल्ली सरकार के वित्तीय मामलों के अलावा, शराब की आपूर्ति, गाड़ियों के धुएं से होने वाले प्रदूषण, पब्लिक हेल्थ इंफ्रास्ट्रक्चर, डीटीसी की फंक्शनिंग और सरकार के वित्तीय ऑडिट समेत कुछ अन्य रिपोट्र्स भी शामिल हैं।

CM बनने के बाद ये 5 बड़ी घोषणा कर सकती है BJP सरकार 

जांच के लिए SIT का गठन होगा

बीजेपी पिछले कुछ साल से लगातार भ्रष्टाचार से जुड़े कई मुद्दों को लेकर दिल्ली सरकार की घेराबंदी कर रही थी। एलजी ने भी कई मामलों की विजिलेंस जांच शुरू करवाई सूत्रों का कहना है कि नई सरकार बनते ही दिल्ली हाई कोर्ट के किसी रिटायर्ड चीफ जस्टिस या किसी अन्य वरिष्ठ अधिकारी की अध्यक्षता में एक SIT गठित करने की घोषणा की जाएगी, जो पिछली सरकार पर लगे भ्रष्टाचार और वित्तीय अनियमितताओं से जुड़े सभी आरोपों की जांच करेगी। खासतौर से सीएम आवास के निर्माण, सरकारी अस्पतालों के निर्माण, स्कूलों में कमरों के निर्माण, सीवर और पानी की लाइनें डालने का काम और डीटीसी बस खरीद मामलों की जांच होगी। प्रधानमंत्री भी कह चुके हैं कि भ्रष्टाचार की जांच होगी।

आयुष्मान योजना लागू होगी 

बीजेपी की सरकार पहले ही सत्र में आयुष्मान योजना को दिल्ली में लागू करने की भी घोषणा करेगी। दिल्ली सरकार का दावा था कि सरकारी अस्पतालों और मोहल्ला क्लीनिकों में पहले से ही मुफ्त इलाज की सुविधा मिल रही है। बीजेपी कहती आ रही थी कि राजनीतिक विरोध के चलते आम आदमी पार्टी ने दिल्ली में आयुष्मान योजना लागू नहीं की। अब बीजेपी सबसे पहले इस योजना को लागू करने वाली है।

यमुना की सफाई का काम शुरू होगा

इस चुनाव में बीजेपी ने यमुना की सफाई को एक बड़ा मुद्दा बनाया था। पार्टी सूत्रों का कहना है कि सरकार का गठन होने के बाद पहली ही कैबिनेट मीटिंग में यमुना की सफाई का एक्शन प्लान तैयार करके उस पर तुरंत काम शुरू करने का निर्णय लिया जाएगा और 3 साल के अंदर ही यमुना को साफ करने का टारगेट दिया जाएगा।

पानी की सप्लाई और जलभराव की रोकथाम

जल्द ही गर्मियां आने वाली है और उसके बाद मानसून इस दौरान दिल्ली के लोगों को दो बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। बीजेपी के सूत्रों का कहना है कि नई सरकार बनते ही गर्मियों में लोगों को पानी की किल्लत न हो और बारिश में वाटरलॉगिंग की समस्या गंभीर न बने, इसके लिए तुरंत काम शुरू किया जाएगा…. More News

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *