VMOU BEd Admission 2025 : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी से बीएड करने का मौका, आवेदन फॉर्म शुरू

Kotputli News
VMOU BEd Admission 2025

VMOU BEd Admission 2025 : वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी (VMOU) ने Bed के लिए ऑनलाइन आवेदन फॉर्म शुरू कर दिए है। जो अभ्यर्थी घर बैठे Distance Education के जरिए B.ed करना चाहते है उनके लिए सुनहरा अवसर है।

दरअसल वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय कोटा द्वारा विज्ञापन जारी कर इनके लिए आवेदन 14 फरवरी 2025 तक आमंत्रित किये गए है।

VMOU BEd Admission 2025

बीकानेर वर्धमान महावीर खुला विश्वविद्यालय (वीएमओयू) में जनवरी 2025 सत्र के लिए बीएड और एमएससी (वनस्पति शास्त्र, प्राणीशास्त्र, रसायनशास्त्र और भौतिकी) पाठ्यक्रमों में ऑनलाइन प्रवेश आवेदन शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 14 फरवरी 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। निदेशक अकादमिक प्रो. बी. अरुण कुमार ने बताया कि इन पाठ्यक्रमों में प्रवेश स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर होगा। आवेदन शुल्क 500 निर्धारित किया गया है। इच्छुक अभ्यर्थी वीएमओयू की आधिकारिक वेबसाइट के लिंक के माध्यम से या ई-मित्र केंद्रों के जरिए आवेदन कर सकते हैं।

इच्छुक व योग्य अभ्यर्थी दिनांक 14 फरवरी 2025 तक विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट के द्वारा आवेदन कर सकते है। आवेदन के पश्चात विभाग द्वारा स्नातक में प्राप्त अंकों के आधार पर मेरिट बनाकर डाक्यमेन्ट वेरीफिकेशन कर प्रवेश दिया जाएगा, अधिक जानकारी के लिए आप विश्विद्यालय की वेबसाइट www.vmou.ac.in पर जरूर विजिट करें।

VMOU BEd Admission 2025

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी ने बीएड डिग्री सत्र 2025-26 के लिए प्रवेश पोर्टल खोल दिया है। इसके लिए ऑनलाइन आवेदन पत्र पोर्टल online.vmou.ac.in 14 फरवरी 2025 तक उपलब्ध है और स्नातक की डिग्री उत्तीर्ण करने वाले छात्र आवेदन करने के पात्र हैं। बैचलर ऑफ एजुकेशन (बीएड) में प्रवेश परीक्षा पर आधारित है। वीएमओयू बीएड प्रवेश फॉर्म का व आवेदन फीस 14 फरवरी 2025 तक जमा करवा सकते है।

Application Fees

वर्धमान महावीर ओपन यूनिवर्सिटी कोटा द्वारा Distance से B.ed करने के लिए Entrance Exam आवेदन शुल्क 500 रुपये रखा गया है।

Age Limits

राजस्थान कोटा खुला विश्वविद्यालय के लिए बीएड में एडमिशन हेतु कोई आयु सीमा का प्रावधान नहीं रखा गया है। सेवारत प्राइमरी शिक्षक आवेदन कर सकता है।

Education Qualifications

किसी राजकीय / गैर राजकीय ( मान्यता प्राप्त ) विद्यालय में वर्तमान में प्राइमरी कक्षाओं (कक्षा 1 से 5 अथवा कक्षा 1 से 8) को पढ़ाने वाले अध्यापक हों ।

जिन्होंने नियमित रीति से बी.एस.टी.सी. (B.S.T.C.) / डी.एल.एड. (D.EL.Ed.) इत्यादि समकक्ष द्विवर्षीय प्राइमरी अध्यापक शिक्षण प्रशिक्षण कार्यक्रम जो एन.सी.टी.ई. से मान्यता प्राप्त है , उत्तीर्ण किया हुआ हो ।

स्नातक / स्नातकोत्तर (कला / विज्ञान / वाणिज्य) परीक्षा सामान्य वर्ग न्यूनतम 50 प्रतिशत, बी.टेक स्नातक (विज्ञान गणित विशेषज्ञता के साथ) सामान्य वर्ग न्यूनतम 55 प्रतिशत से उत्तीर्ण हों ।

राजस्थान के अनुसूचित जाति / जनजाति, अन्य पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर) , अति पिछड़ा वर्ग (नान क्रीमीलेयर), द्विव्यांग तथा विधवा एवं तलाकशुद्धा महिला अभ्यर्थियों को उक्त स्नातक स्नातकोत्तर अर्हता प्रतिशत में 5 प्रतिशत की छूट प्रदान की जायेगी।

Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *